11:29 PM: स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हैंड्रिक्स को संजू सैमसन के हाथों स्टंप्स कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। हैंड्रिक्स 13 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए।
11:18 PM: तेग गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रिक्लेटोन को आउट किया। रिक्लेटोन 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए।
11:10 PM: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला दोबारा शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले में कीड़ों ने खलल डाला था जिस कारण मैच को रोकना पड़ा था।
11:01 PM: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मैदान पर कीड़े होने के कारण रुका हुआ है। अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया है और 11:10 बजे मैच दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं और मैच दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
10:45 PM: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में कीड़ों ने खलल डाला जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा है। मैदान पर काफी उड़ने वाले कीडें है जिस कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है। हार्दिक पांड्या दूसरा ओवर फेंकने जा रहे थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें रोका और चर्चा के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं।
10:39 PM: भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी शुरू हो गई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हैंड्रिक्स और रेयान रिक्लेटोन पारी का आगाज करने उतरे हैं।
10:16 PM: भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के 107 रनों की शतकीय पारी और अभिषेक शर्मा के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका के सामने तीसरे टी20 मैच में 220 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाए। भारत के लिए तिलक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा जिससे भारतीय टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए आंदिले सिमलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मार्को येनसेन को एक विकेट मिला।
इस साल यह आठवीं बार है जब भारत ने टी20 में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम एक कैलेंडर वर्ष में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक बार 200+ स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई है। उसने इस मामले में बर्मिंघम बियर्स और जापान को पीछे छोड़ा। बर्मिंघम बियर्स ने 2022, जबकि जापान ने इस साल टी20 में सात-सात बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। भारत ने पिछले साल टी20 में कुल सात बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने शुरुआती ओवर में ही संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया था। सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए थे। हालांकि, अभिषेक और तिलक ने इसके बाद पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। अभिषेक अर्धशतक लगाने के बाद 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक ने अपनी पारी जारी रखी और पहले अर्धशतक लगाया और फिर शतक जड़ने में भी सफल रहे।
तिलक 56 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रन, हार्दिक पांड्या ने 18 रन, रिंकू सिंह ने आठ रन और रमनदीप सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया। वहीं, अक्षर पटेल एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
10:08 PM: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शतक जड़ा। तिलक ने 51 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला सैकड़ा जड़ा। तिलक की शानदार बल्लेबाजी से भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। भारत ने 19 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 215 रन बना लिए हैं।
10:03 PM: सिमलाने ने रिंकू सिंह को बोल्ड कर भारत को पांचवां झटका दिया। रिंकू 13 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर रमनदीप सिंह उतरे हैं जो इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं। दूसरी तरफ तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं जो 95 रन बनाकर खेल रहे हैं।
09:54 PM: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाज जारी रखी और भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया है। तिलक ने 16वां ओवर डालने आए गेराल्ड कोएट्जे को निशाने पर लिया और उनके ओवर से 21 रन बटोरे। तिलक धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। भारत ने 16 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 175 रन बना लिए हैं।
09:36 PM: स्पिनर केशव महाराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। हार्दिक एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 16 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए। तिलक वर्मा हालांकि क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत ने 13 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।
09:33 PM: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। तिलक ने अभिषेक शर्मा के साथ शानदार साझेदारी की थी और अभिषेक के आउट होने के बाद भी अपनी पारी को गति देने में देर नहीं की।
09:21 PM: अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए हैं। सिमालाने की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सूर्यकुमार अपना विकेट गंवा बैठे। सूर्यकुमार चार गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, तिलक वर्मा अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ देने हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे हैं।
09:17 PM: शानदार बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद अपना विकेट गंवा बैठे। अभिषेक ने केशव महाराज की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिस कर गए और विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप्स आउट किया। इसके साथ ही अभिषेक और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 107 रनों की साझेदारी टूट गई। अभिषेक 25 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तिलक हालांकि, क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने नौ ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 107 रन बनाए हैं।
09:15 PM: भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। अभिषेक पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस मैच में 24 गेंदों पर पचासा जड़ा।
09:13 PM: अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी से भारत ने आठ ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। अभिषेक और तिलक दोनों ही अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं।
08:57 PM: अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के बीच शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने पावरप्ले खत्म होने से पहले ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पहले ही ओवर में संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया था, लेकिन अभिषेक और तिलक ने भारतीय पारी को संभाला।
08:47 PM: पहले ही ओवर में संजू सैमसन का विकेट गंवाने के बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाला। अभिषेक और तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की जिनकी मदद से भारत ने तीन ओवर में एक विकेट पर 35 रन बनाए।
08:32 PM: भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शुरुआत खराब हुई और उसने पहले ही ओवर में संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया। सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। पहले मैच में शतक लगाने वाले सैमसन दूसरे मैच में भी खाता नहीं खोल सके थे। तेज गेंदबाज मार्को येनसेन ने सैमसन को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया।
08:06 PM: भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीकाः रेयान रिक्लेटोन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्के येनसेन, आंदिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जे, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला।
08:02 PM: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। गेंदबाज आवेश खान की जगह रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। रमनदीप इस मुकाबले से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करेंगे।
07:54 PM: रमनदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में डेब्यू करेंगे। रमनदीप को अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कैप पहनाई।