उत्तर प्रदेश- नवम्बर तक बढ़ी चली आ रही गर्मी का सितम खत्म होगा।

नवम्बर तक बढ़ी चली आ रही गर्मी का सितम खत्म होगा। जल्द ही सर्दी दस्तक देगी। कोहरा गिरना शुरू होगा। अब दिन और रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी। देश के उत्तर पश्चिम में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ 14 नवम्बर से पहाड़ी इलाकों में बारिश कराएगा। साथ ही पछुआ हवा में तेजी आएगी। इससे लखनऊ समेत यूपी के लगभग सभी जिलों में तापमान की गिरावट शुरू होगी।

मौसम में दिवाली के बाद से गर्माहट बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि पछुआ हवा की गति न्यूनतम है। साथ ही वाहनों का धुआं और धूल के कण आसमान में एक परत बनाए हुए हैं। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इस परत की वजह से धरती की रेडिएशन कूलिंग नहीं हो रही जो इस सीजन में होनी चाहिए। पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी राज्यों में 14 से 15 नवम्बर के बीच सक्रिय होगा। जब 15 तारीख को यह आगे बढ़ेगा तो इसके पीछे पछुआ हवा तेजी से खाली जगह भरेंगी। इसका असर मैदान इलाकों तक आएगा। मौजूदा समय रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री से लेकर सात डिग्री तक अधिक जा रहा है। ऐसे में जहां तापमान 18 या 19 जा रहा है वहां 15 या 16 तक आ जाएगा। दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे आएगा।
पहाड़ों में हो सकती है बर्फबारी, मैदानी इलाकों में आएगी सर्द हवा

उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है। अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इन पहाड़ी इलाकों से हो कर आने वाली हवा सर्द होगी। साथ ही हवा की गति ज्यादा होने से प्रदूषण की परत भी हट जाएगी। ऐसे में दिन के तापमान में तेज और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!