दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आज से 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (ITF) शुरू हो रहा है, जो 27 नवंबर तक चलेगा। दिल्ली में आज मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हैं। प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के संभाजीनगर, पनवेल और मुंबई में चुनावी सभा करेंगे। इजरायल के हवाई हमलों में हिजबुल्ला के 3 फील्ड कमांडर ढेर हो गए हैं।
13:03 (IST) 14 Nov 2024
श्रीनगर में स्कूल में भड़की आग
श्रीनगर के राजबाग में आज एक स्कूल में आग लग गई। स्कूल से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं हवा के कारण आग की लपटें विकराल हो गई हैं, जिसे बुझाने का प्रयास जारी है। आग ने स्कूल के सभी कमरों को चपेट में ले लिया है और छत से भी आग की लपटें निकल रही हैं।
13:01 (IST) 14 Nov 2024
वैशाली में एक स्कूल बस में लगी आग
गाजियाबाद स्थित वैशाली में एक स्कूल बस में आग लगने की घटना सामने आई है. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
12:53 (IST) 14 Nov 2024
आप नेता अमानातुल्लाह खान को बड़ी राहत
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता अमानातुल्लाह खान को बड़ी राहत मिली है।राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने ED द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने से फिलहाल इनकार किया है।
राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को रिहा करने का आदेश जारी किया। राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सेंकशन नहीं लिया गया है। ED ने आप नेता अमानतुल्लाह खान और मरियम सिद्दीकी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था।
12:21 (IST) 14 Nov 2024
रायपुर में विमान में बम की धमकी
नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। रायपुर (ग्रामीण) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने कहा कि विमान की एयरपोर्ट पर जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
11:23 (IST) 14 Nov 2024
दिल्ली-NCR में प्रदूषण मामला
दिल्ली-NCR में प्रदूषण मामले में एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया है। अपराजिता सिंह ने कहा कि कल से स्थिति गंभीर है। इस स्थिति से बचने के लिए कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जरूरी कदम उठाने को कहा था। कार्रवाई करने से पहले हम दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर क्यों बनना चाहते हैं? मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।
10:42 (IST) 14 Nov 2024
मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने बम की धमकी दी, जिसने सुरक्षाकर्मियों को कॉल करके बताया कि एक यात्री के पास विस्फोटक है। सूत्रों के अनुसार, टर्मिनल 1 (घरेलू) स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) नियंत्रण कक्ष को बम की धमकी वाली कॉल मिली, जिसे सुनकर यात्रियों और सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया।
10:16 (IST) 14 Nov 2024
हरियाणा में कोहरे का कहर
हरियाणा में आज कोहरे का कहर देखने को मिला। रोहतक में कोहरे के चलते खरकड़ा बाइपास पर 8 गाड़िया आपस में टकरा गईं। नेशनल हाईवे-9 पर सफेद पट्टी नहीं होने का कारण हादसे हो रहे हैं। आज हुए हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं।
09:40 (IST) 14 Nov 2024
गैंगस्टर अर्श डाला की कोर्ट में पेशी
कनाडा पुलिस के अचानक हाथ आए गैंगस्टर अर्श डाला और उसके साथी गुरजंट सिंह को अभी जमानत नहीं मिल पाएगी। भारत के मोस्टवांटेड गैंगस्टर अर्श डाला को अदालत में पेश किया गया था, यहां पर उसको जमानत मिलने की चर्चा थी, लेकिन उसको जमानत नहीं मिली। न ही जमानत की सुनवाई के लिए कोई तारीख तय की गई है। उसको और उसके साथी को मिल्टन की बड़ी जेल में रखा गया है। अब सभी की नजरें उसकी तारीख पर लगी हुई है कि उसको अदालत आने वाले समय में जमानत पर सुनवाई के लिए कौन सी तारीख मिलती है?
07:55 (IST) 14 Nov 2024
दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बदमाश से मुठभेड़ हुई। मुंडका हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अमित हत्याकांड में भी यह बदमाश शामिल है। आरोपी टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर है, जिसके पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश का नाम निहाल है, जो टिल्लू गैंग का गुर्गा है। इसी ने मुंडका में अमित लाकड़ा को गोली मारी थी।
07:11 (IST) 14 Nov 2024
श्रीलंका में आज संसदीय चुनाव के लिए डाले जाएंगे वोट
श्रीलंका में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 225 सांसदों को चुनने के लिए 1.7 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसमें 196 प्रतिनिधियों और राष्ट्रीय सूची से 29 प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा, ताकि 10वीं संसद के लिए 225 प्रतिनिधियों का चयन किया जा सके। इस बार 17.1 मिलियन मतदाता 22 बहु-सीट निर्वाचन क्षेत्रों में मताधिकार करने के लिए पात्र हैं।
06:19 (IST) 14 Nov 2024
जम्मू कश्मीर में बच्चों को पिकनिक पर ले जाने पर लगी रोक
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सरकारी और निजी स्कूलों की पिकनिक पर रोक लगा दी है। बुधवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। सुरक्षा कारणों से एहतियातन यह फैसला किया है। राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी विशंभर दास ने आदेशों में कहा कि अगर कोई स्कूल विद्यार्थियों को पिकनिक पर ले जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। अगर कोई घटना हो जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भी स्कूल प्रबंधन की होगी।