बलिया नगर क्षेत्र को 11 सेक्टर में बांट कर सेक्टरवार मजिस्ट्रेट की तैनाती कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व

Ballia News : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व (14/15 नवम्बर) को प्रबंधन व सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर क्षेत्र को 11 सेक्टर में बांट कर सेक्टरवार मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि 14 नवंबर को सुबह से 15 नवंबर को स्नान पर्व की समाप्ति तक अपने सेक्टर में पूरी सतर्कता के साथ दायित्व का निर्वहन करेंगे।

महावीर घाट से मुक्तिधाम मार्ग तक जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार चौहान को, मुक्तिधाम से पीडब्ल्यूडी मार्ग तक के लोनिवि के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह को, पीडब्ल्यूडी मार्ग से श्मशान घाट मार्ग तक निर्माण खंड के सहायक अभियंता संतोष सिंह, श्मशान घाट से आरती स्थल मार्ग तक जल निगम के सहायक अभियंता संतोष चौधरी, तट क्षेत्र में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनिल मिश्रा, महिला पंडाल में उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव, पुरुष पंडाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विकास कुमार, कार्तिक मेला क्षेत्र में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक राय, सांस्कृतिक स्थल पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मुमताज अहमद, वीआईपी स्थल पर जल निगम के सहायक अभियंता रवि चौहान तथा मीडिया स्थल पर अपर जिला सूचना अधिकारी रवि जायसवाल को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी सेक्टर प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा मुख्य स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने आते हैं और महर्षि भृगु एवं बालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करते हैं। इस दिन मुख्य रूप से श्रीरामपुर घाट एवं महावीर घाट पर श्रद्धालु स्नान करते हैं। इसके बाद मीना बाजार का आनंद लेते हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर होने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!