बलिया। संगम घाट पर गंगा महाआरती गुरूवार को सायंकाल होगी। इस अवसर पर जहां काशी से विद्वानों द्वारा गंगा की आरती की जाएगी वहीं देश के जाने माने भजन सम्राटों का आगमन हो रहा है। पहली बार कन्हैया मित्तल व स्वाति मिश्रा और प्रणव कान्हा आ रहे है। प्रणव कान्हा की सुपरहिट गीत जय हो बागी बलिया जो बलिया को खूब पसंद आयी। इसके अलावा कन्हैया मित्तल जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गीत से काफी प्रसिद्धि पायी तथा स्वाति मिश्रा राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत से काफी लोकप्रयिता बटोरी थी, इन तीनों कलाकारों का बागी धरती पर आगमन हो रहा है। वहीं बलिया वासी इन कलाकारों को सुनने संगम घाट की तरफ बढ़ रहे है। वहीं पूर्वांचल से श्रद्धालुओं का जमघट लगा हुआ है। जिला प्रशासन और नगरपालिका की तरफ से यह आयोजन सफल होगा।
संगम घाट पर जलेंगे 21000 दीप
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला का आगाम कार्तिक पूर्णिमा से होने जा रहा है। पूर्व संध्या पर संगम घाट पर 21000 दीपक जलेंगे। जिसको लेकर नगरपालिका परिषद और जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी घाटों पर दीपक जलायेंगें।