UP Police Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी, कटऑफ भी जारी
UP Police Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस एग्जाम के लिए कटऑफ डेट भी जारी कर दी गई है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम के लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दौड़ में थे, जिसमें 30 लाख के करीब ने परीक्षा दी थी. एग्जाम की प्रक्रिया तीन Urban में पूरी हो गई.
यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 21 नवंबर यानी आज जारी हो चुका है. योगी सरकार के लिए भी इस परीक्षा को बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. परीक्षार्थियों के साथ योगी सरकार भी भर्ती परीक्षा के इम्तेहान में पास हुई है. सरकार के सामने बिना किसी अड़चन के परीक्षा कराने की चुनौती थी. जिसे बखूबी पूरा किया गया है.
अगस्त में हुई सिपाही भर्ती में करीब 30 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह यूपी के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती थी. जिसे बिना किसी धांधली के पूरा करना योगी सरकार के लिए नाक का सवाल था. तीन महीने के भीतर इसे पूरा करना आसान नहीं था. सिपाही भर्ती के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग की गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा था कि नवंबर में परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
इससे पहले हुई सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद देखने को मिला था. पेपरलीक के चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. जिसके बाद सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की गई थी. सरकार ने साफ कहा था कि इसे हम दोबारा निष्पक्ष तरीके से कराएंगे. जिसे पूरा कर लिया गया है. परीक्षा में करीब 30 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.