जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में नगर पालिका बलिया के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। इसको लेकर सर्वे के माध्यम से विशेष रूप से सुसज्जित करने की कार्य योजना बनाई जा रही है। प्रत्येक चौराहों को सरकारी बैंक, सीएसआर फंड, समाजसेवी अथवा व्यापारी आदि गोद लेकर सौंदर्यीकरण का कार्य कराएंगे।चौराहों को सुंदर लाइट, टाइल्स, रंगाई-पुताई, मरम्मत आदि का कार्य कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सभी चौराहों को मॉडल चौराहा बनाए जाने की दिशा में कार्य योजना बनाई जा रही है। चौराहों को गोद लेने के लिए एचडीएफसी आदि बैंक और स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्वेच्छा से सहमति व्यक्त की है। बलिया शहर के चौराहों को सौंदर्यीकरण के लिए योगदान देने को लेकर बैंक और स्वयंसेवी संस्थाओं में उत्साह है।